सीआरपीएफ हवलदार के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दोस्त जख्मी

सीआरपीएफ हवलदार के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दोस्त जख्मी
अस्पताल में मौजूद परिजन

- रोहतास के करमचट डैम जाने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार दोनों दोस्तों को रौंदा

- आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी थाने के नगरांव मोड़ के पास हुआ हादसा

केटी न्यूज / आरा 

जिले में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर मंगलवार की अहले सुबह सड़क हादसे में एक सीआरपीएफ हवलदार के बेटे की मौत हो गयी। हादसे में उसका दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रोहतास के करमचट डैम घूमने जा रहे बाइक सवार दोनों दोस्तों को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया। हादसा चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव मोड़ के समीप हुआ। मृतक रोहतास जिले के नवादा गांव निवासी उमेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार था। वर्तमान में वह पढ़ाई करने के लिए आरा के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोहल्ले में किराये का मकान में रहता था। जख्मी आरा के बहिरो गांव निवासी जीतेंद्र कुमार महतो का बेटा मोनू कुमार है। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। जख्मी मोनू कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह छह दोस्त अलग-अलग बाइक से रोहतास के करमचट डैम जा रहे थे। वह आकाश के साथ बुलेट पर सवार थे। आकाश बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा था। इस बीच आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर नगरांव मोड़ के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पूरी बाइक ट्रक के नीचे चली गयी। इसमें आकाश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि वह जख्मी हो गया। इधर,हादसे की सूचना मिलने पर चरपोखरी थाने के दारोगा हरि प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मोनू कुमार को रेफर कर दिया गया। उसके बाद आकाश कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। 

इकलौते बेटे की मौत से घर में मचा कोहराम : 

रोहतास जिले के नवादा गांव निवासी आकाश आरा में पढ़ाई करता था। उसे लेकर वह आरा के चंदवा में किराए के मकान में रहता था। उसके पिता उमेश प्रसाद सीआरपीएफ हवलदार हैं। वह फिलहाल झारखंड के रांची में तैनात हैं। आकाश अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसके परिवार में मां प्रतिमा देवी है। पिता ड्यूटी पर हैं। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। इकलौते बेटे के वियोग में मां प्रतिमा देवी रो-रोकर बुरा हाल था।