ट्यूशन पढ़ाने जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना के दौरान मौत

ट्यूशन पढ़ाने जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना के दौरान मौत

इलाज के दौरान पटना एम्स में रविवार की सुबह शिक्षक ने तोड़ा दम

केटीन्यूज/आरा 

शहर में नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिण रमना रोड स्थित रोड में बाइक की ठोकर से ट्यूशन पढ़ाने जा रहे एक शिक्षक की मौत हो गयी। शनिवार की शाम हादसे में जख्मी शिक्षक ने इलाज के दौरान पटना के एम्स में रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। मृत शिक्षक मूल रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव निवासी चंद्र भानु प्रसाद के 30 वर्ष पुत्र उमेश प्रसाद थे।

वह पिछले करीब पांच साल से नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला में रहते थे और घर-घर जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। उनके छोटे भाई राजेश कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह शनिवार की देर शाम पैदल ही पकड़ी स्थित डा. ईशा गली में ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे।

उसी क्रम में दक्षिण रमना रोड स्थित  शोरूम के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद राहगीरों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत देखते हुए पटना  एम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के रविवार की

सुबह उन्होंने एम्स में दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन उनके शव लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि शिक्षक तीन भाई और दो बहनों में मांझिल थे। उनके परिवार में मां राजकुमारी देवी, भाई राजेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, बहन सुनीता कुमारी और सरिता कुमारी है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। मां राजकुमारी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।