स्कार्पियो ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा मौत

स्कार्पियो ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा मौत

 

केटी न्यूज /आरा 

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के अमोरजा गांव के समीप बाइक सवार बाप-बेटे को बेलगाम स्कॉर्पियो ने रौंद डाला। उसमें दोनों की मौत हो गयी। बेटे ने इलाज के लिए आरा सदर ले जाने के दौरान जबकि पिता ने आरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मृतकों में पीरो थाना क्षेत्र के मोहन टोला गांव निवासी 50 वर्षीय सचिदानंद चौधरी और उनका 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शामिल थे। आशीष कुमार आईटीआई का छात्र था। हादसे का कारण तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार पिता-पुत्र उसमें फंस गए औऊकुछ दूर तक घसीटाते चले गये। बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाद में किसी तरह स्कॉर्पियो में फंसे पिता पुत्र को निकाला गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा भी पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद देर तक अफरातफरी मची रही। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। उसके बाद पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग निकला है। पुलिस स्कॉर्पियो चालक की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। इस मामले में चालक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।