ननिहाल में फूल तोड़ रही मैट्रिक की छात्रा की कुए में गिरने से मौत
घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन तो कुएं से मिला शव
केटी न्यूज/आरा
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में सोमवार की सुबह कुएं में गिरने से मैट्रिक की एक छात्रा की मौत हो गई। फूल तोड़ने के दौरान वह कुएं में गिर पड़ी। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरातफरी मची रही। मृत छात्रा मूल रूप से संदेश थाना क्षेत्र के कोटी गांव निवासी बालेश्वर रवानी की 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी थी। उसने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी दिया था।
उसके जीजा राज कुमार ने बताया कि वह बचपन से ही अपने मामा के घर बेलाउर गांव में रहकर पढ़ाई करती थी। सोमवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं के पास स्थित पेड़ से फूल तोड़ रही थी। उसी दौरान वह असंतुलित होकर कुएं में गिर पड़ी। उससे उसकी मौत हो गई।काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों द्वारा खोजबीन करना शुरू की गयी।
उस क्रम में दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव के एक लड़के ने उसके शव को कुएं में देखा। उसके बाद उसने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
बाद में पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। गया बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी चारों बहन में छोटी थी। उसके परिवार में मां बेबी देवी, बहन रेखा कुमारी,रानी कुमारी और रिंकी कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।