खेत में काम कर रहे किसान की संदेहास्पद मौत

खेत में काम कर रहे किसान की संदेहास्पद मौत
मृतक की फाइल फोटो- रोते विलखते परिजन

खेत में काम कर रहे किसान की संदेहास्पद मौत

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गलचौर गांव में शनिवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।  जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गलचौर गांव निवासी स्व. ललन महतो के 55 वर्षीय पुत्र धनेश्वर प्रसाद सिंह किसान थे। मृतक के परिजन परशुराम सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान वह अचानक खेत में ही बेहोश हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन तुरंत खेत पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनके नाक और मुंह से खून बह रहा है। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए गांव ले गए। मृतक के परिजन परशुराम सिंह ने अत्यधिक धूप होने एवं लू-लगने के कारण मौत होने की आशंका जताई है। बताया जाता है कि मृतक चार बहन व दो भाई में तीसरे स्थान पर थे। मृतक के परिवार में तीन पुत्री लक्ष्मी देवी, निशु कुमारी, लूसी कुमारी एवं एक पुत्र धनजय कुमार है। मृतक की पत्नी कुमकुम देवी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।