गांव में मचा चित्कार: डूबने से मासूम समेत चार की मौत

गांव में मचा चित्कार: डूबने से मासूम समेत चार की मौत

- बैर तोड़ने के दौरान पैर फिसलने पर नदी में गिरे डूबने से मौत 

केटी न्यूज/भोजपुर

सोन नदी में डूबने से एक युवक समेत चार मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की हुजूम नदी के घाट पर  जमा हो गई। उग्र लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। घटना बुधवार की दोपहर भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट पर हुई। जहां सभी मृतक नूरपुर गांव निवासी है सुबह खेतों में गए थे। उसके बाद बैर तोड़ने अहिमन चक बालू घाट पर चले गए। उसी क्रम में पैर फिसल गया और चारों सोन नदी में गिर कर गिर गए कर डूब गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। मृतकों में दो चचेरे भाई है।

उनकी पहचान नूरपुर गांव निवासी शुभम कुमार 6 पिता जय चौधरी, अमित कुमार 16 पिता विरेन्द्र चौधरी,रोहित कुमार 12 पिता बजरंगी चौधरी,रोहित कुमार 9 पिता रामराय चौधरी के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज अवधेश, एसआई विजय कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा के द्वारा चारों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। के किनारे 40 फीट की कई गड्ढे खोदे गए हैं। बालू माफियाओं द्वारा गड्ढे खोदने के कारण ही इन बच्चों की डूबने से मौत हुई है।