जय श्रीराम के जयघोष से गुंजा बक्सर, शहर में निकला भव्य महावीरी झंडा जुलूस

जय श्रीराम के जयघोष से गुंजा बक्सर, शहर में निकला भव्य महावीरी झंडा जुलूस

- जुलूस में परंपरागत हथियारों से देर तक करतब दिखाते रहे युवा

- शहर में कई जगहों पर फूलों की वर्षा कर किया गया जुलूस का स्वागत

केटी न्यूज/बक्सर

मंगलवार को बक्सर में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। विभिन्न अखाड़ो से निकला यह जुलूस शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए देर रात समापन स्थल पर पहुंचा। इसके पहले जुलूस में शामिल सैकड़ो उत्साही युवा लाठी, डंडे, तलवार आदि परंपरागत हथियारों पर करतब दिखा रहे थे।

यह जुलूस नगर के ठठेरी बाजार, हनुमान फाटक, यमुना चौक, मुनीम चौक, श्रीचंद्र मंदिर समेत अन्य जगहों से निकाला गया था। जुलूस के आगे आगे वीर हनुमान की बड़ी प्रतिमा रखी गई थी। जुलूस में शामिल हजारों श्रद्धालु जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे लगा रहे थे।

बता दें कि विभिन्न बक्सर के विभिन्न अखाड़ो द्वारा यह जुलूस होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को निकाला जाता है। जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विभिन्न नुक्कड़ो पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए गए थे। इसके अलावे मेडिकल टीम भी एंबुलेंस के साथ तैनात थी।

जुलूस में विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गयी थी, जो आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान एक झांकी में श्रीराम भक्त हनुमान सीताराम-सीताराम करते नजर आए। वहीं दूसरी झांकी में महावीर के दोनों कंधों पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण विराजमान नजर आये। इसी प्रकार अन्य झांकियां भी कुछ न कुछ बयां करती नजर आयी। जुलूस को संपन्न कराने में समिति के अध्यक्ष डॉ पारसनाथ मणि, रामाधार ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, अरविंद मिश्र, मनोज ओझा, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, अखिलेश लाल, विश्राम यादव, अयोध्या सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, पुनीत गुप्ता, रामायन सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे।