रेल यात्री कल्याण समिति ने किया सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम का आयोजन

रेल यात्री कल्याण समिति ने किया सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम का आयोजन

नकारात्मकता के नाश के साथ किया डुमरांव स्टेशन व डुमरांव के विकास की कामना

केटी न्यूज/डुमरांव 

नगर के जंगली नाथ शिव मंदिर में रेल यात्री कल्याण समिति द्वारा डुमरांव रेलवे स्टेशन तथा डुमरांव अनुमंडल के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ से कुबुद्धि का नाश एवं सद्बुद्धि की कामना के साथ डुमरांव

स्टेशन व डुमरांव अनुमंडल के विकास में बाधक नकारात्म विचारों का त्याग करने के उदेश्य से मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में तरह-तरह की आहुतियां दी। इस कार्यक्रम में आचार्य की भूमिका का निर्वहन पंडित कैलाशपति पाण्डेय ने किया। इस बारे में समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास के दुर्लभ संयोग पर इस

कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सनातन की परंपरा के अनुरूप विकास के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का किसी और तरीके से विरोध न कर उनके नकारात्मकता का नाश करने, उनकी सुसुप्त आत्मा को जगाने एवं उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सद्बुद्धि हवन किया गया। जिससे डुमरांव अनुमंडल के साथ साथ डुमरांव रेलवे स्टेशन

का समुचित विकास हो सके। हवन कार्यक्रम में यजमान के रूप में शामिल लोगों में रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, वरीय सदस्य समाजसेवी राजकुमार कुंवर, सुनील सिद्धार्थ, मनोज पाठक,

जितेंद्र दुबे, प्रिंस पीयूष, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मंतोष सिंह, विकास पाठक, अभिनंदन मिश्र, शुभम कुमार, शंकर प्रसाद, मनोरंजन शर्मा, मोनू सिंह, पवन जायसवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रीतेश सिंह, सोनू राय, दुरासन के उप मुखिया प्रतिनिधि राजधारी यादव के अलावा दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग शामिल थे ।