भोजपुर में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

भोजपुर में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम 

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम 

संदेश थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव स्थित बाजार में शनिवार की सुबह घटी घटना

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव में शनिवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृत छात्र संदेश थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव निवासी श्रीमन नारायण सिंह का 20 वर्षीय से पुत्र अमरजीत कुमार है एवं स्नातक का छात्र था।

इधर मृत छात्र के पिता श्रीमन नारायण सिंह ने बताया कि वह राजमिस्त्री हैं और शनिवार की सुबह काम पर गए हुए थे। इसी बीच उनका बेटा गांव में स्थित छलका की ओर टहलने के लिए निकला था। जहां बिजली का तार पहले से टूट कर गिर पड़ा था। टहलने के दौरान वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना पाकर वह फौरन वहां पहुंचा और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।

जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृत छात्र अपने एक भाई व एक बहन में बड़ा था

एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। उसके परिवार में मां हीरामुनी देवी एवं एक छोटी बहन मिनी कुमारी है। घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद  मृत छात्र की मां हीरामुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।