होली स्पेशल में ट्रेन में आधी रात लगी भीषण, कई ट्रेनों के रूर्ट परिवर्तित

दानापुर रेल लाइन के आरा - बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच होली पूजा स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लगने से चारों तरफ माहौल कायम हो गया

होली स्पेशल में ट्रेन में आधी रात लगी भीषण, कई ट्रेनों के रूर्ट परिवर्तित

केटी न्यूज/आरा

दानापुर रेल लाइन के आरा - बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच होली पूजा स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लगने से चारों तरफ माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में जबतक रेलवे ने ट्रेन को रुकवाया। तब तक भीषण आग ने कोच अपने आगोश में ले लिया था। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकी यात्रियों में भगदड़ मच गई अपनी-अपनी जान ट्रेन से कूदकर बचाई।

इस आग लगी की दुघर्टना यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही पहुंचा है। ट्रेन दानापुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही थी। दुघर्टना करीसाथ स्टेशन के नजदीक हुआ। दानापुर से मंगलवार रात 11ः12 बजे चली थी। यह आरा होते हुए बक्सर, पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय जंनशन की ओर उसी दौरान M9 (इकोनॉमी) कोच से आग की चिंगारी उठने लगी।

देखते-देखते ही आग पूरे कोच में फैल गई। डीआरएम जयंत कुमार ने कहा कि आधी रात करीब 12ः45 बजे के करीब सूचना मिली कि होली स्पेशल ट्रेन  01410 के एसी बोगी एसी एसी M9 इकोनॉमी, में आग लगी है। जिसकी सूचना रेलवे मास्टर ने गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। जली हुई बोगी को आइसोलेट कर, आगे पीछे की बगियों को निकाला गया है।

बिहार सरकार की मदद से पन्द्रह से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।घटना स्थल पर पहुंचना काफी मुश्किल था, परन्तु हमारी टीम ने पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। पुरे घटन में कोई हताहत नही है।