भाेजपुर में सड़क दुर्घटना में सारण के युवक की मौत, एक जख्मी

भाेजपुर में सड़क दुर्घटना में सारण के युवक की मौत, एक जख्मी

- आगे चली रही कार के चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

केटी न्यूज/आरा

जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा स्थित ढाबा के समीप आरा-छपरा फोरलेन पर सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार सारण के एक युवक की मौत हो गयी। इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। मृत युवक सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरकपुरा गांव निवासी स्व.राजेंद्र तिवारी का 28 वर्षीय बेटा संजीव तिवारी था। जो पेशे से ट्रक चालक था और मध्यप्रदेश में माइंस लाइन में ट्रक चलाता था। वहीं जख्मी उसका दोस्त सीवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के उजैना गांव निवासी प्रभु पांडेय का बेटा मुकेश पांडेय है। 

मृतक के चचेरे भाई प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि वह दो दिन पूर्व मध्यप्रदेश से गांव लौटा था। सोमवार की सुबह संजीव अपने दोस्त मुकेश के साथ गांव से बाइक पर सवार मध्यप्रदेश जाने के लिए घर से निकला था। बबुरा स्थित ढाबा के समीप आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे वह चकमा खा गया और उसने भी ब्रेक लगा दी। उससे दोनों बाइक से गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी लाया।

जहां डाॅक्टर ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी मुकेश पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। बाद में बड़हरा थाना पुलिस की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि मृत संजीव तिवारी अपने पांच भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में पत्नी पुतुल देवी, पुत्र पीयूष और पुत्री अनुप्रिया है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया है।