सड़क हादसे में बाइक सवार अरवल के दो छात्रों की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार अरवल के दो छात्रों की मौत
दोनों शव के पास रोते-बिलखते परिजन

- आरा-अरवल रोड पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली व चवरिया के बीच की घटना

- शुक्रवार की देर शाम आरा से अरवल जाने के दौरान अज्ञात डंपर ने दोनों को रौंदा

केटी न्यूज/आरा

जिले में आरा-अरवल रोड पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरिया‌ वह बनौली गांव के बीच शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में अरवल के दो छात्रों की मौत हो गयी। आरा से अरवल लौटने के दौरान बाइक सवार दोनों छात्रों को किसी अज्ञात डंपर ने रौंदा दिया। इसमें गंभीर रूप से जख्मी दोनों छात्रों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गयी। मृत छात्रों में असलानपुर कुटिया गांव निवासी राजेश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और अहियापुर तिवारी बिगहा गांव निवासी अनिल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार थे। घटना के संबंध में अनिल सिंह ने बताया वह शुक्रवार की सुबह प्रशांत अपने दोस्त रवि कुमार के बाद फुफेरी बहन से मिलने उसके ससुराल आरा के जगदेवनगर आया था। देर शाम दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। उसी बीच अज्ञात डंपर ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में बाइक ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। नगर थाना की पुलिस द्वारा दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। 

शौच करने जा रहे व्यक्ति ने तड़पते देख पुलिस को दी सूचना 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम चवरिया गांव का एक व्यक्ति शौच करने घर से बाहर जा रहा था।तभी उनको रोड किनारे चाट में झाड़ियों के बीच कुछ हलचल महसूस हुआ। उसके बाद उन्होंने टार्च की रोशनी में देखा कि बाइक सहित दो युवक जख्मी और खून से लथपथ झाड़ियों के बीच कराह रहे हैं। उसके बाद उनके द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। उस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी भेजा गया। लेकिन स्थिति को देखते हुए डाक्टर द्वारा दोनों को आरा रेफर कर दिया। रास्ते में दोनों की मौत हो गयी। 

समय पर मिल जाती मदद, तो बच सकती थी जान

लोगों की मानें तो अरवल निवासी दोनों छात्रों को अगर समय पर मदद मिल जाती, तो शायद उनकी जान बच जाती। लेकिन रात और सड़क किनारे चाट में गिरे होने की वजह से दोनों पर किसी की नजर नहीं पड़ी। उस कारण दोनों का समय पर इलाज नहीं हो सका। ऐसे में खून ज्यादा बह जाने से दोनों की मौत हो गयी।  

बेटों की राह देख रहे घरवालों को मिली मौत की खबर, घरों में मचा कोहराम

रफ्तार के कहर के कारण ने एक साथ दो घरों की खुशियां रौंद डाली। सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया है। हादसे में किसी का पति, किसी का पुत्र, तो किसी का पिता को गया। बताया जा रहा है कि रवि कुमार अपने चार भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां सुशीला देवी, पत्नी ललिता देवी, एक पुत्र अंकुश और पुत्री है। वहीं प्रकाश कुमार दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां रूबी देवी और एक भाई प्रवीण कुमार है।