भोजपुर के अगवा स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, चार दिन बाद मिला शव
- आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर के पास नाले से मिला शव
- हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को बोरे में बंद कर पुल के नीचे नाले में फेंका
- मारपीट के बाद गला घोंट कर हत्या किये जाने की आशंका
फोटो 00 : बक्सर में मिली कार
केटी न्यूज/आरा
शहर से अगवा आरा-पटना के बड़े आभूषण व्यवसायी सह अधिवक्ता हरिजी गुप्ता की हत्या कर दी गयी है। उनका शव अपहरण के चार दिन बाद शनिवार की दोपहर आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर के पास एक नाले से बरामद किया गया। शव को पुलिया के नीचे बोरे में बंदकर फेंकने के बाद पत्थर से दबा दिया गया था। मारपीट के बाद गला घोंट कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है। मृत 68 वर्षीय व्यवसायी हरिजी गुप्ता महाजन टोली नंबर एक के रहने वाले थे। उनकी आरा में तीन और पटना में आभूषण की दो दुकानें हैं। बुधवार की शाम आरा नगर थाना क्षेत्र के बाइपास पर बलुआही स्थित मार्केट से उनको अगवा किया गया था। व्यवसायी का शव मिलते ही आरा से शाहपुर तक सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर एएसपी हिमांशु और जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह शाहपुर थाने व डीआईयू टीम के साथ मौके पर पर पहुंच गये। व्यवसायी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की गयी।
बाद में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं शाहाबाद रेंज डीआईजी क्षत्रनील सिंह भी आरा पहुंचे और एसपी संजय कुमार सिंह के साथ मामले की जांच की। डीआईजी व्यवसायी के मार्केट गये और जायजा लिया। मार्केट में मौजूद लोगों से पूछताछ कर भी जानकारी ली। इधर, हत्या और शव मिलने के बाद शहर के व्यवसायियों और अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। शव मिलने के बाद व्यवसायी और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे।
किराये के विवाद में की गयी व्यवसायी की हत्या
आरा-पटना के प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसायी हरिजी गुप्ता की किराये के विवाद में अपहरण कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण व हत्याकांड में इस्तेमाल कार और बाइक भी बरामद कर ली है। पूर्व किरायेदार और उसके पुत्र सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि मुख्य आरोपित सह किरायेदार अमर कुमार अभी पकड़ से बाहर है। अपहरण को लेकर व्यवसायी के पुत्र उदय प्रकाश गुप्ता के बयान पर अमर कुमार, उसके दोस्त रितेश, पूर्व किरायेदार नाजो खातून और उसके पुत्र राजा सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें अमर कुमार सहित अन्य पर किराए के विवाद को लेकर अपने पिता के साथ गाली गलौज और मारपीट करने के बाद अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने रितेश को गिरफ्तार कर लिया है। नाजो खातून सहित अन्य को भी हिरासत में लिया गया है।
पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
किराये के विवाद को लेकर हुए झगड़े के बाद घटना हुई है। डेढ़ बॉडी मिल गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार भी जब्त कर ली गयी है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर टीम बना छापेमारी की जा रही है। - क्षत्रनील सिंह, डीआईजी, शाहाबाद