सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल निवासी किन्नर की मौत
इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने तोड़ा दम
केटी न्यूज/आरा
जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के पास आरा-पटना हाईवे पर गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल निवासी एक किन्नर की मौत हो गयी। इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृत किन्नर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चौक थाना क्षेत्र के सियापुर चासपाड़ा गांव निवासी नूर मोहम्मद की 38 वर्षीया
पुत्री सोनू शेख उर्फ शीला थी। वह करीब डेढ़ वर्षो से आरा में रहती थी। वह एक बैंड पार्टी में डांसर थी और शादी-विवाह अन्य कार्यक्रमों में नाचती-गाती थी। इधर, किन्नर काजल ने बताया कि उन लोगों को कोईलवर थाने के जरिए सूचना मिला कि एक किन्नर सड़क हादसे में जख्मी हो गयी है। टाउन थाना की पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में
भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। उस आधार वह अन्य साथियों के साथ सदर अस्पताल पहुंची। अस्पताल आने पर वह मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके बाद फोन कर शीला के घर वालों को सूचना दी गयी। उसके बाद पुलिस की ओर से उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मृत किन्नर आपने तीन भाई और तीन बहनों में छोटी थी। उसके परिवार में मां सवेरा, तीन भाई और दो बहन है।