ननिहाल शादी समारोह में आये बक्सर निवासी बच्चे की सड़क हादसे में मौत

ननिहाल शादी समारोह में आये बक्सर निवासी बच्चे की सड़क हादसे में मौत

आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज के समीप शनिवार की दोपहर हुई थी घटना

पटना के निजी अस्पताल में सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराज गंज  के समीप सड़क हादसे में जख्मी एक बच्चे की मौत हो गई। इलाज के दौरान सोमवार दोपहर पटना के एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृत बच्चा बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी रमेश राय का पांच वर्षीय पुत्र लक्ष्य राय था। शनिवार को कंटेनर की ठोकर से बोलेरो सवार लक्ष्य जख्मी हो गया था। उसके मामा मुन्ना राय ने बताया कि उनके छोटे भाई पवन राय की शादी थी।

चार मार्च को तिलक और 11 मार्च को बारात थी। उसमें भाग लेने लक्ष्य अपने माता-पिता के साथ नौ मार्च को बहोरनपुर गांव आया था। उसी दिन दोपहर में वह पवन राय, मां सरिता देवी, पिता रमेश राय, मौसी और मौसी के साथ बोलेरो पर सवार होकर मार्केटिंग करने आरा आ रहा था। उसी क्रम में आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज के पास बोलेरो खराब हो गई। तब बोलेरो हाइवे किनारे खड़ा कर फोन से मैकेनिक को बुलाया जा रहा था।

उसे समय सभी लोग बोलेरो में ही बैठे थे। तभी पीछे से आ रही एक कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में जोरदार ठोकर मार दी थी। उसमें लक्ष्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आयी थी। उसके बाद इलाज के लिए लक्ष्य को आरा सददर अस्पताल लाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था।

हालांकि उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था। इस बीच सोमवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। तब परिजन शव लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

मामा की शादी से एक दिन पहले बच्चे की मौत, घर और ननिहाल में कोहराम

मामा की शादी से ठीक एक दिन पहले मासूम भांजे की मौत हो गयी। उससे बच्चे के घर और ननिहाल में कोहराम मच गयी। मामा की शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। देखते ही देखते घरों में रोने-धोने की आवाज गूंजने लगी। बताया जा रहा कि लक्ष्य दो भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां सरिता देवी और बड़ा भाई आयुष है।

उसके बालक के पिता रमेश राय गुजरात के सूरत में ट्रक चलाते है। घटना के बाद उसके घर और ननिहाल में कोहराम मच गया है। मां सरिता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है।