रिश्तेदार के घर से लौटने के बाद कुंडी से लटका युवक का शव

रिश्तेदार के घर से लौटने के बाद कुंडी से लटका युवक का शव

रविवार की शाम साली के बेटे की शादी से घर लौटा था युवक 

परिजनों द्वारा आत्महत्या करने की कही जा रही बात, कारण स्पष्ट नहीं 

केटी न्यूज/आरा

थाना क्षेत्र के फरना गांव में एक युवक का शव उसके घर में छत की कुंडी से लटका मिला। परिजनों की ओर से युवक द्वारा खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर, सूत्रों के अनुसार पत्नी से झगड़े की बात सामने आ रही है। मृतक फरना गांव निवासी झाबर तुरहा का 43 वर्षीय पुत्र दिलीप तुरहा था।

वह हरियाणा के फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रविवार की शाम वह रिश्तेदार के आयोजित शादी समारोह से गांव लौटा था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। छोटे भाई इंद्रजीत तुरहा ने बताया कि सोमवार को वह मजदूरी करने आरा आया था।

इसी बीच सूचना मिली कि उसके बड़े भाई द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है। सूचना मिलने पर वह गांव पहुंचा, तो पहले से ही गांव वालों द्वारा उसके शव को छत की कुंडी से उतार कर नीचे रख दिया गया था। इंद्रजीत की ओर से अपने बड़े भाई के गांव में किसी भी व्यक्ति या परिजनों से विवाद होने से साफ इनकार किया है। इंद्रजीत का कहना है कि उसके बड़े भाई मानसिक रूप से थोड़े से कमजोर थे। बहरहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों की छानबीन में जुटी है। 

पांच रोज पूर्व फरीदाबाद से परिजनों के साथ गांव आया था युवक

बताया जा रहा है कि दिलीप तुरहा अपनी पत्नी दुर्गावती देवी के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में काम करता था। वह पत्नी और बच्चों के साथ वहीं रहता था। पांच दिन पहले ही वह पूरे परिवार के साथ वापस गांव लौटा था। उसके बाद पत्नी की छोटी बहन के बेटे के शादी में शामिल होने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव गया था।

रविवार को वहां से वापस घर लौटा था। बताया जा रहा है कि शाम में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसके बाद उसने गुस्से आकर अपने कमरे में जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर अपने गले में गमछा बांध छत की कुंडी से लटक गया। उससे उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला।

तब  परिजनों ने खिड़की से देखा, तो वह छत की कुंडी से लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक दो भाई और चार बहनों में बड़ा था। उसके परिवार में मां चनिया देवी, पत्नी दुर्गावती देवी, पुत्री निशा,अंजली, शिवानी, सुमन और पुत्र रोहित है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।