दो दिन से लापता युवक का मिला शव, बोले परिजन- पीट-पीट की गई हत्या
पुलिसिया जांच : युवक को थी नशे की लत, मामला लग रहा संदिग्ध
परिजनों का बयान दर्ज, मौत के कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मोहल्ले से दो दिन से लापता 22 साल के एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शुक्रवार को गांगी पुल के नीचे मुक्तिधाम के गेट के समीप से उसका शव बरामद किया। शव के पंचनामा के दौरान पुलिस ने पाया कि उसके मुंह और नाक से खून निकला था। वहीं, शरीर के कई जगहों पर जख्म के निशान भी मिले हैं। परिजनों और पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका जताई। परिजनों ने युवक के दोस्तों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृत युवक धरहरा पुरानी पानी टंकी निवासी काशीनाथ प्रसाद का बेटा टनटन कुमार था। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक को नशे की बुरी लत थी। दो दिन पहले वो घर से अपनी लेकर बाइक निकला था। जिसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिला। जांच के क्रम में पाया गया कि उसकी बाइक शहर के एक दुकानदार के पास बंधक के तौर पर रखी हुई है। इधर, शव मिलने से आसपास की इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना स्थल की पूरी तरह से जांच करने के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
युवक के बड़े भाई ओम नारायण ने बताया कि वह बुधवार की सुबह बाइक लेकर घर से निकला था। बुधवार की शाम पता चला कि उसकी बाइक आरण्य देवी निवासी विजय कुमार गुप्ता के पास गिरवी रखी गयी। बताया कि उसका भाई नशा करता था। उसके कारण उसने घर का गहना सहित अन्य सामान पहले से उसके पास गिरवी रख दिया था। गुरुवार की दोपहर उसने टाउन थाना में आवेदन लेकर गया था। वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास बाइक गिरवी रखी गयी है, उसे बुलाकर लाने की बात कही गयी। लेकिन विजय कुमार गुप्ता ने जाने से मना कर दिया।
परिजनों ने दोस्त से की थी पूूछताछ :
ओम नारायण ने बताया कि उसका भाई अपने बाबू नामक दोस्त के साथ रहता था और उसी के साथ नशा भी करता था। उसने बाबू से गुरुवार को उसके दोस्त से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह बुधवार को सुबह नौ बजे तक था। उसके बाद वह कहीं चला गया। तब दोनों गांगी पुल के पास उसे खोजने चले गये, लेकिन उसका दोस्त वहां से भाग गया। ओम नारायण ने उसके दोस्त बाबू पर ही मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक नशे का आदी था। हत्या का मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। वैसे मामले की हर बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक अपने तीन भाई और पांच बहनों में चौथे स्थान पर था। मौत के बाद उसके के घर में कोहराम मच गया है। मां सुनैना देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।