शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा मासूम की मौत, तीन की हालत नाजूक
केटी न्यूज/आरा
शनिवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने आरा-छपरा फोरलेन पर एक बाइक को रौंद दिया। जिसमें मसूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुघर्टना बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पेट्रोल पंप के समीप हुई। जहां ट्रक ने दो बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया। उसमें एक बाइक पर सवार एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल आरा में चल रहा है। परिजनों के अनुसार सभी लोग तिलक में भाग लेने पटना से बड़हरा इलाके में जा रहे थे। मृत बच्ची पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के हुलासी टोला गांव निवासी कुणाल राय की 11 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी थी। घायलों में बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव निवासी लखन देव राय के 17 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी संतोष कुमार के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार और उदवंतनगर गांव निवासी स्व.देव कुंवर के 55 वर्षीय पुत्र बहीर मुहर शामिल हैं। उपेंद्र कुमार मृत बच्ची के मामा हैं। बड़हरा थाना के एसआई रितेश दुबे द्वारा घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। किशोरी के नाना लखन देव राय ने बताया कि उनकी बेटी चंदा का तिलक बड़हरा थाना क्षेत्र के बिंदगावां गांव जा रहा था। उसी तिलक में शामिल होने के लिए उनके पुत्र उपेंद्र कुमार अपनी भांजी सहित अन्य लोगों के साथ दो बाइक से बिंदगांवा जा रहे थे। उपेंद्र कुमार की बाइक पर बैठी उसकी भांजी आरती कुमारी की मौत हो गयी।