दो बाइक की आमने-सामने टक्कर एक की मौत, दूसरा जख्मी
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घाघर गांव स्थित बिंद टोली के समीप गुरुवार के शाम दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार एक दोस्त की मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी हो गया। इसके बाद जख्मी युवक का इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
केटी न्यूज/आरा।
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घाघर गांव स्थित बिंद टोली के समीप गुरुवार के शाम दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार एक दोस्त की मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी हो गया। इसके बाद जख्मी युवक का इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत किशोर सिन्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अनिल यादव का 16 वर्षीय पुत्र सूरज यादव है एवं वह 10वीं कक्षा का छात्र था। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी लालदास यादव का 18 वर्षीय पुत्र व मृत किशोर का दोस्त करण यादव है।
इधर करण यादव ने बताया कि सूरज यादव खेत में खाद छिटने के लिए उसे अपने साथ बाइक से लेकर सरैया बाजार आया था। खाद लेकर जब वह दोनों वापस घर लौट रहा थे। उसी दौरान घाघर गांव स्थित बिंद टोली के समीप विपरीत दिशा से आ रहे हैं दूसरे बाइक सवार ने उनके बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसके दोस्त सूरज यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वह जख्मी हो गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।
सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी संतुष्टि को लेकर उसे सरैया बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। बताया जाता है कि मृत किशोर अपने चार भाई व तीन बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां माधुरी देवी,तीन भाई धनंजय कुमार, सूरज कुमार,मंजी कुमार व तीन बहन मंजू देवी,राजमुनि देवी एवं प्रतिमा कुमारी है। घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत किशोर की मां माधुरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।