पकवा इनार के समीप सड़क दुघर्टना में दरोगा पुत्र की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम मार्च में हुई थी शादी

आरा-सलेमपुर मुख मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के पकवा इनार के समीप मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में दरोगा पुत्र की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने क्रम में रास्ते में ही सांसे थम गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

पकवा इनार के समीप सड़क दुघर्टना में दरोगा पुत्र की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम मार्च में हुई थी शादी

केटी न्यूज/आरा। 

आरा-सलेमपुर मुख मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के पकवा इनार के समीप मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में दरोगा पुत्र की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने क्रम में रास्ते में ही सांसे थम गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। सूचना के अनुसार मृतक धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी हरेराम शुक्ला का 27 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला है एवं प्रतियोगिता की तैयारी करता था। इधर मृतक के चाचा रामदत्त शुक्ला ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह ट्रेन से पटना प्राइवेट जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया था।

देर शाम जब वह ट्रेन से वापस लौटा आरा और पैदल घर आ रहा था। उसी दौरान पकवा इनार के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह खून से लतपथ जख्मी हालत में सड़क पर पड़ा था। इसके बाद एक लड़के ने उसे जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा देखा तो उसने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भोजुपर लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरेों ने जांच बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में बड़ा था। उसकी शादी इसी वर्ष मार्च महीने में हुई थी। अभी उसकी पत्नी के हाथ के मेहंदी भी नहीं छुट्टी थी की उसके मांग का सिंदूर ही उजड़ गया। मृतक के पिता झारखंड के चाईबासा स्थित पुलिस लाइन में दरोगा के पद पर कार्यरत है। मृतक के परिवार में मां उषा देवी,पत्नी सीमा देवी,तीन बहन गुड़िया,लक्ष्मी,प्रियंका व दो भाई नीरज एवं राहुल है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां उषा देवी,पत्नी सीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।