बेलगाम पिकअप की ठोकर से स्कूटी सवार महिला की मौत, युवक जख्मी
आरा-सरैयां रोड पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा ब्रह्म बाबा के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम पिकअप ने एक स्कूटी में ठोकर मार दी। उसमें स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि एक युवक जख्मी हो गया। मृत महिला कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी हरेराम चौधरी की 50 वर्षीया पत्नी फुलवंती देवी थी।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा ब्रह्म बाबा के समीप सोमवार दोपहर की घटना
गैस कनेक्शन लेने के लिए आरा आयी थी महिला, लौटते समय हुआ हादसा
केटी न्यूज/आरा
आरा-सरैयां रोड पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा ब्रह्म बाबा के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम पिकअप ने एक स्कूटी में ठोकर मार दी। उसमें स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि एक युवक जख्मी हो गया। मृत महिला कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी हरेराम चौधरी की 50 वर्षीया पत्नी फुलवंती देवी थी।जख्मी युवक उसी गांव के निवासी द्वारका चौरसिया के 40 वर्षीय पुत्र अनिल चौरसिया है।
जख्मी अनिल चौरसिया का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। हरेराम चौधरी ने बताया कि सोमवार की दोपहर उनकी पत्नी गैस कनेक्शन के लिए गांव के ही अनिल चौरसिया के साथ स्कूटी से आया ब्लॉक रोड स्थित गैस एजेंसी आयी थी। दोपहर में दोनों गांव लौट रहे थे।
उसी दौरान पिरौंटा ब्रह्म बाबा के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप स्कूटी को रौंदते निकल गयी। उसमें उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहे अनिल चौरसिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वे लोग पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। उसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद महिला के घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि महिला को पुत्री पिंकी देवी, रिंकी देवी और पुत्र नीतीश कुमार है।