मेरी पत्नी के साथ धोखा हुआ है-धनंजय सिंह

उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से BSP ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है।इस सीट से पहले बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को मैदान में उतारा गया था।अब उनका टिकट काट दिया है।

मेरी पत्नी के साथ धोखा हुआ है-धनंजय सिंह
Dhanajay Singh

केटी न्यूज़/जौनपुर

उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से BSP ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है।इस सीट से पहले बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को मैदान में उतारा गया था।अब उनका टिकट काट दिया है।जिसके बाद बीएसपी पर बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने  अपनी भड़ास निकाली।धनंजय ने कहा BSP ने मेरी पत्नी के साथ धोखा किया।मेरे साथ तो धोखा पहले भी हो चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि वो आहत हैं और बिल्कुल भी डरने वाले नहीं। जिसको हम लोग चाहेंगे, वही यहां से चुनाव जीतकर जाएगा। धनंजय ने कहा कि जो हुआ है, वो गलत है। मैंने कभी किसी के साथ समझौता नहीं किया है।जब बसपा की सरकार थी, तब भी मुझे मुकदमों के आधार पर जेल में रखा गया था।साल 2011 में जौनपुर में धारा 144 लगी थी।उस वक्त भी मुझे जौनपुर आने से रोका गया था।केवल धनंजय सिंह की वजह से बसपा की चर्चा है।बसपा ने अमेठी, बस्ती, आजमगढ़ समेत कई सीटों पर टिकट बदला है। क्या वहां की चर्चा हुई है..?

धनंजय सिंह ने कहा कि अब किसका सपोर्ट करना है, निर्णय जल्दी लेंगे। वे अपने समर्थकों के साथ बैठेंगे और दो या तीन दिन में उचित निर्णय ले लेंगे। बाहुबली नेता ने कहा किमई में तो जेल में था। खुद बसपा के लोगों ने श्रीकला से संपर्क किया और टिकट दिया। वो भी नामांकन के अंतिम दिन ऐसा हुआ। अगर मई में बाहर रहते, तो निर्दलीय नामांकन भरते भी, लड़ते भी। लेकिन अब कभी बसपा से तालमेल नहीं होगा।

यूपी की जौनपुर सीट पर अब सियासत गर्म हो गई है। श्रीकला के मैदान से हट जाने के बाद यहां इलेक्शन रोचक हो गया है।मायावती की ओर से अब श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। अभी तक कहा जा रहा था कि श्रीकला ने बसपा से मिले टिकट को लौटा दिया है, लेकिन अब धनंजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। धनंजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी ओर से टिकट वापस नहीं किया गया है बल्कि उनकी पत्नी का टिकट काटा गया है।