ट्रैक्टर और कार के बीच आमने सामने टक्कर में इलेक्ट्रिक मिस्त्री की मौत

ट्रैक्टर और कार के बीच आमने सामने टक्कर में इलेक्ट्रिक मिस्त्री की मौत

मामा-भांजी समेत तीन जख्मी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

केटी न्यूज/आरा

आरा-पटना फोरलेन पर कोईलवर स्थित मनभावन होटल के बीच बुधवार के सुबह ट्रैक्टर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। उसमें कार सवार एक इलेक्ट्रिक मिस्त्री  की मौत हो गई, जबकि मामा-भांजी समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों घायलों का इलाज बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल इलाज कराया जा रहा है।

मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी मो. शमीम का 30 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन था। वह पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री था। घायलों में गड़हनी गांव निवासी मो. बादशाह के 32 वर्षीय पुत्र मो. दानिश, खुर्शीद आलम के 32 वर्षीय पुत्र मो.तारीक और उनकी एक भांजी शामिल है। सद्दाम हुसैन और दानिश दोस्त थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी

कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इलेक्ट्रीशियन के मौसा मो.साबिर ने बताया कि बुधवार की सुबह सद्दाम हुसैन अपने दोस्त मो. दानिश, मो.तारीक और उनकी भांजी के साथ किसी काम से ऑल्टो कार से पटना जा रहे थे। मो. दानिश कार चला रहा था और सद्दाम बगल आगे की सीट पर बैठा था। मो. तारीक और उसकी भांजी पीछे की सीट पर थे।

कोईलवर थाना मोड  और मनभावन होटल के बीच सामने से  से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। उसमें सद्दाम हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे मो. दानिश, मो.तारिक और उनकी भांजी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया।

सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और इलाज के लिए सभी को बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची कोईलवर पुलिस द्वारा शव का  पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस द्वारा कार और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

हालांकि ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि मृत सद्दाम हुसैन अपने तीन भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां रसीदा खातून, बहन रइसा खातून, शगुफ्ता खातून, मुन्नी खातून, भाई मो.एहसान और मो. वारिस है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।