218 पुड़िया सहित 68 ग्राम हेरोइन, 21 ग्राम कट और पौने दो लाख रुपए नगद समेत पति-पत्नी समेत तीन सदस्य गिरफ्तार
घर से ही हेरोइन की तस्करी कर रहे थे परिवार के सदस्य,
केटीन्यूज/आरा
भोजपुर पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी में मंगलवार की रात अच्छी सफलता मिली है। बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हेरोइन के साथ पति-पत्नी सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 218 पुड़िया सहित करीब 68 ग्राम हेरोइन, 21 ग्राम कट और पौने दो लाख रुपए भी बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार तस्करों में तेघरा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद ततवा,उसकी पत्नी कौशल्या देवी और भाई वीरेंद्र प्रसाद ततवा शामिल हैं। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की ओर से बुधवार प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात एसपी प्रमोद कुमार यादव को सूचना मिली कि तेघरा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद ततवा के घर में हेरोइन खरीद बिक्री का धंधा चल रहा है।
उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी की ओर से तस्करों की गिरफ्तारी और हेरोइन की बरामदगी को एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। तत्काल टीम की ओर से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तेघरा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद ततवा के घर छापेमारी की गयी। तब पुलिस को देख कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि टीम द्वारा तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके घर से 48 ग्राम और 218 पुड़िया हेरोइन के साथ 21 ग्राम कट (हेरोइन में मिलाने वाला पाउडर) बरामद किया गया। एक लाख 78 हजार चार सौ रुपए नगद भी बरामद किया गया। जब्त रुपए हेरोइन खरीद-बिक्री के बताये जा रहे हैं। एसडीपीओ के अनुसार कुल हेरोइन की वजन करीब 68 ग्राम है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, दारोगा रामस्वरूप राम, वाहिद अली और सीआईटी जवानों सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।