बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत

बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत

- खेत में जाने के दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया युवक

केटी न्यूज/आरा

जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। वह खेत की ओर जाने के दौरान रास्ते में टूट कर गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया था। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत युवक पवार गांव निवासी अवधेश यादव का बेटा विकास कुमार था, जो पेशे से चालक बताया जा रहा है। 

मृतक के चाचा विकास कुमार ने खेत की ओर जाने वाले रास्ते में पानी जमा था और उसमें करंट प्रवाहित बिजली का तार भी टूट कर गिरा था। गुरुवार की सुबह उनका भतीजा उसी रास्ते से खेत की ओर जा रहा था। तभी वह उस करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। उसके बाद वहां मौजूद लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर सदर

अस्पताल में तैनात पुलिस अफसर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने दो भाई और दो बहनों में छोटा था। उसके परिवार में मां चंद्रावती देवी,पत्नी रिंकू देवी, पुत्री मुस्कान,सुमन और पुत्र ध्रुव है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां और पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।