छात्रा गोली कांड में चार गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
- दोस्तों ने लोडेड पिस्टल के साथ फोटो शूट करने के दौरान छीन झपट में चलाई थी गोली
- 10वीं के छात्र के घर से देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा व तीन गोली बरामद
केटी न्यूज/आरा
शहर के नवादा में स्कूली छात्रा को गोली मारने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। छह दोस्तों द्वारा पिस्टल के साथ फोटो शूट करने के चक्कर में छात्रा को गोली लग गयी थी। पुलिस की ओर से इस मामले में दो किशोरों समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें दो श्रीटोला निवासी विकास पासवान और ऋतिक कुमार के अलावे जवाहर टोला और मुफस्सिल थाने के
महुली गांव के रहने वाले दसवीं के दो छात्र शामिल हैं। विकास और ऋतिक स्नातक के छात्र हैं। उनकी निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल, एक देशी कट्टा और तीन गोली भी बरामद की गयी है। चारों आरोपितों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि छात्रा को गोली मारे जाने की घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा छात्रा और उसकी सहेलियों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना में शामिल कुछ लड़कों की पहचान की। उसके बाद दो लड़कों को पकड़ गया तो पूछताछ में पूरा राज खुल गया। दोनों की निशानदेही पर दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद उनकी निशानदेही पर एक देशी कट्टा,
एक पिस्टल और तीन गोलियां बरामद की गयी। घटना में शामिल दो अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एसपी के अनुसार पूछताछ में चारों आरोपितों ने बताया कि छह दोस्त मंगलवार को चुड़ी गली में पिस्टल के साथ फोटो शूट कर रहे थे। पिस्टल लोडेड था। छीन झपट के दौरान फायर हो गया और बगल से गुजर रही छात्रा को गोली लग गयी। टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और डीआईयू के अफसर और जवान भी शामिल थे।
छुट्टी के बाद स्कूल से घर जा रही छात्रा को मारी गयी थी गोली :
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर नवादा चौक स्थित बीड़ी पब्लिक स्कूल की नौंवी की छात्रा छुट्टी के बाद अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। तभी चूड़ी गली स्थित लॉज के पास पहले से खड़े लड़कों द्वारा गोली मार दी गयी थी। गोली उसके कमर के पास लगी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी। उसका इलाज बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
उसे लेकर छात्रा के पिता के बयान पर तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें कहा गया है कि उनकी पुत्री रोज की तरह मंगलवार को स्कूल गयी थी। छुट्टी होने के बाद वह सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। तब चूड़ी गली में लॉज के पास तीन लड़के हथियार लहरा रहे थे और मार देंगे, ये करेंगे-वो करेंगे बोल रहे थे। उस पर उनकी पुत्री ने लड़कों से पूछा कि
किसको बोल रहे हो। उस पर लड़कों ने कहा कि वे सब अपने में बात कर रहे हैं। उसे लेकर उनकी बेटी द्वारा लड़कों को डांट दिया गया। उसके बाद एक लड़के ने कहा कि गोली मारी दो। तभी दूसरे लड़के द्वारा गोली चला दी गयी, जो उनकी बेटी के कमर के पास लग गयी।