बदमाशों ने नहर में पलट दी मुर्गी और अंडे की गुमटी, दरवाजे पर खड़ी ऑटो व बाइक तोड़ी
दुर्घटना के बाद दो गुमटियों से करीब 67 सौ रुपये भी ले भागे शरारती तत्व
घटना से करथ गांव में तनाव गहराया, बढ़ायी गयी पुलिस चौकसी
एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में कैंप करती रही पुलिस
शांति-व्यवस्था बनाये रखने को सामाजिक व प्रबुद्ध जनों की बैठक
केटी न्यूज/आरा
जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ बाजार में शुक्रवार की रात शरारती तत्वों द्वारा अंडे और मुर्गी की गुमटियों को नहर में पलट दिया गया। दोनों गुमटियों से करीब 67 सौ रुपए की चोरी भी कर ली गयी है। करथ गांव निवासी एक गुमटी दुकानदार के घर के सामने खड़ी बाइक और ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। उसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद तुरंत पुलिस बल के साथ पहुंच गए और घटना की छानबीन की। मामले की नजाकत को देखते हुए डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद के आदेश पर एसडीओ अमरेंद्र कुमार, एसडीपीओ राहुल सिंह और डीसीएलआर सहित अन्य वरीय अफसर भी करथ गांव पहुंच गये। एहतियात के तौर पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अफसरों ने सभी लोगों से भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की वहीं। बैठक में मौजूद ग्रामीणों की ओर से शांति-व्यवस्था बहाल रखने का भरोसा दिया गया। वहीं, घटना की जांच में जुटी पुलिस द्वारा कुछ संदिग्धों को हिरासत में पूछताछ की गयी। इधर, एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा दो गुमटी पलट दी गयी थी। एक ऑटो और बाइक को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। स्थिति बिल्कुल सामान्य है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो गुटों में हिंसक झड़प को रोकने के लिए पुलिस बल पर तैनात :
गुमटी पलटने के साथ ऑटो व बाइक क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना से करथ गांव में दो पक्षों में तनाव पैदा हो गया था। शनिवार की सुबह होते ही घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थी। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही समूचा प्रशासन हरकत में आ गया। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के साथ बैठक कर उनके मतभेद को दूर कर दिया गया। उसमें माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की मंशा विफल हो गयी। हालांकि किसी भी स्थिति से निपटने को आधा दर्जन थानों के अलावे लाइन से भी काफी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया था। इधर, एसडीपीओ राहुल सिंह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ देर रात तक गांव में डटे रहे। मौके पर तरारी सीओ निभा कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार, सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार, इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, चौरी थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत और हसनबाजार ओपी इंचार्ज संतोष कुमार भी देर तक कैंप करते रहे। शांति-व्यवस्था बहाल रखने में सरपंच कुवंर बहादुर सिंंह सहित अन्य ग्रामीणों की भूमिका काफी सराहनीय रही।
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज :
वहीं, घटना को लेकर करथ गांव निवासी मो. माजिद की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की सुबह मोबाइल पर सूचना मिली कि करथ बाजार में उनकी गुमटी किसी अज्ञात द्वारा नहर में पलट दी गयी है। उस सूचना पर वह बाजार जाने के लिए घर से निकले तो देखा कि दरवाजे पर खड़ी उनकी बाइक और ऑटो में भी तोड़फोड़ की गयी है। बाद में वह बाजार पहुंचे तो देखा कि उनकी गुमटी नहर में गिरी है और मुर्गी बिक्री के दो हजार रुपए भी गायब है।उसी दौरान पता चला कि सलाउद्दीन की अंडे की गुमटी भी नहर में पलटी है। उनकी गुमटी से भी अंडा बिक्री के 47 सौ रुपए गायब थे। पुलिस शरारती तत्वों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। उसके लिए बैंक के पास लगी सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है।