गुटखा के पैसे मांगने पर अपराधियों ने किराना दुकानदार को मार दी गोली

गुटखा के पैसे मांगने पर अपराधियों ने किराना दुकानदार को मार दी गोली

बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव की सोमवार की रात की घटना

जख्मी दुकानदार का आरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

केटी न्यूज/आरा

बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में सोमवार की रात गुटखा खाने के बाद पैसे मांगने पर बदमाशों द्वारा दुकानदार को गोली मार दी गयी। गोली उनके दाहिने पंजरी और पीठ के बीच में मारी गई है। उससे वह गंभीर रूप जख्मी हो गए, जिनका इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जख्मी दुकानदार बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव निवासी रामदास साह के 55 वर्षीय पुत्र विजय साह हैं।

उनकी गांव में किराने की दुकान है। देर रात गोली मारे जाने की घटना से गांव में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दुकानदार एवं उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली। दुकानदार विजय साह ने बताया कि वह अपने घर में ही किराना दुकान चलाते हैं।

मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे तीन युवकों द्वारा दुकान का दरवाजा खटखटाया गया। दरवाजा खोला, तो उन लड़कों द्वारा गुटखे की मांग की गयी। उन्होंने गुटखा दिया, तो तीनों बिना पैसे दिये जाने लगे। उन्होंने पैसे की मांगे तो युवकों ने देने से इनकार कर दिया। उन्होंने दोबारा पैसे की मांग की, तो युवकों द्वारा उन्हें गोली मार दी गयी। उसके बाद तीनों वहां से भाग निकले। तब  उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

वहां इलाज के बाद डाक्टरों द्वारा उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजनों पटना के बदले आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में करा रहे है। डाक्टर विकास सिंह ने बताया कि दुकानदार के पेट और छाती में गोली लगी है। उस कारण उनका लंग्स और बड़ी आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तत्काल ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। सभी डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है।

एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि रात के करीब ढ़ाई बजे गुटखा खाने के विवाद में गांव के ही तीन लड़कों द्वारा गोली मारी गई है। थाना द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही। जख्मी के परिजनों से घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।