अवैध खनन के खिलाफ प्रहार: चोरी के बालू लदे पांच ट्रक और 11 ट्रैक्टर जब्त

अवैध खनन के खिलाफ प्रहार: चोरी के बालू लदे पांच ट्रक और 11 ट्रैक्टर जब्त

डीएम एवं एसपी के निर्देश पर पीरो, इमादपुर और संदेश थाना क्षेत्र में की गयी कार्रवाई 

इमादपुर इलाके में छह ट्रक और दो ट्रैक्टर जबकि संदेश में पकड़े गए नौ ट्रैक्टर 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ शनिवार की रात जोरदार अभियान चलाया गया। डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर इमादपुर, संदेह और पीरो थाना क्षेत्र में छापेमारी में अवैध बालू लदे पांच ट्रक और 11 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। एसपी की ओर से प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह और खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर बिहटा घाट से अवैध बालू लदे पांच ट्रक और दो ट्रैक्टर जब्त किया गया।

वहीं संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर विशुनपुर घाट से अवैध बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त किए गए। इधर, पीरो थाना क्षेत्र से भी अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। सभी ट्रक और ट्रैक्टर बिना चालान एवं ओवरलोड थे। इस मामले में संबंधित थानाध्यक्षों की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के अनुसार सूचना मिल रही थी

कि इमादपुर थाना क्षेत्र में स्थित बालू घाट पर अवैध खनन किया जा रहा है। उस आधार पर शनिवार की रात छापेमारी कर अवैध बालू लदे पांच ट्रक और दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। उसी दिन सुबह में पीरो इलाके में तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया था।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के मामले में अबतक सात चालकों को चिन्हित किया गया है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही।