गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने से सीआरपीएफ जवान की मौत लू-लगने की आशंका

गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने से सीआरपीएफ जवान की मौत  लू-लगने की आशंका

आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो की बुधवार की शाम की घटना

आरा से गांव जाने के हुई घटना, कुर्सी पर बैठे-बैठे चली गयी जवान की जान

केटी न्यूज/आरा

आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार शाम अचानक तबीयत एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। कुर्सी पर बैठे-बैठे जवान ने दम तोड़ दिया। भीषण गर्मी और लू-लगने के कारण जवान की तबियत बिगड़ने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृत जवान बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी नारायण मिश्रा के 42 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मिश्रा थे।

वह गुजरात के गांधीनगर में सीआरपीएफ एएसआई सिग्नल कोर में रेडियो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। इधर, घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलने पर रेल मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जवान के बड़े भाई राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकेश कुमार मिश्रा आरा में क्वार्टर लेकर अपने फैमिली के साथ रहते थे।

करीब एक सप्ताह पूर्व वह छुट्टी में घर आए थे। बुधवार की शाम वह किसी काम से गांव थाने के लिए ट्रेन पकड़ने आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और वह कुर्सी पर बैठ गये। उस दौरान उनकी मौत हो गई। उसके बाद उनके एक भाई के द्वारा घटना की सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार जवान की मौत अत्यधिक गर्मी और लू-लगने के कारण  होना प्रतीत हो रहा है।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि जवान अपने चार भाई और दो बहनों में पांचवें स्थान पर थे। उनकी 2003 में नौकरी लगी थी। उनके परिवार में मां धर्मशिला देवी, पत्नी संध्या देवी, पुत्री अपूर्व और अंकिता है। घटना के बाद जवान के घर में हाहाकार मच गया है। और मां पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।