बस और ऑटो की भिड़ंत में बच्चे की मौत, दंपती सहित तीन जख्मी
- बस से ठोकर के बाद ऑटो से उछल सड़क पर गिरा बच्चा और हो गयी मौत
- घायलों में बच्चे के पिता की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर
- नारायणपुर थाने के बनौली पुल के समीप सोमवार की देर शाम की घटना
केटी न्यूज/आरा
जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली पुल के पास आरा-अरवल रोड पर सोमवार की शाम बस और ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई। इसमें ऑटो पर सवार तीन साल के एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गयी। हादसे में उसके पिता सहित तीन लोग जख्मी हो गये। उसमें उसके पिता की हालत भी काफी गंभीर बनी है। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं मां और बहन का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत बच्चा नारायणपुर के यमुनी टोला गांव निवासी धर्मेंद्र यादव का तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार था। घायलों में धर्मेंद्र यादव, उनकी पत्नी लीलावती देवी व बेटी रंजनी कुमारी है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बस और ऑटो को जब्त कर लिया गया है। ऑटो धर्मेंद्र यादव का बताया जा रहा है। घटना के समय वह खुद ऑटो चला रहा था। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र यादव सोमवार को ऑटो से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल से गांव लौट रहा था। तभी बनौली मोड़ के पास सहार की ओर से आ रही बस ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। इससे ऑटो में सवार शिवम उछल कर रोड जा गिरा। उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ऑटो में सवार धर्मेंद्र यादव, उसकी बेटी और पत्नी जख्मी हो गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी धर्मेंद्र यादव को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।
पति की स्थिति गंभीर होने से पत्नि की हालत खराब :
मृत शिवम की मां लीलावती देवी ने बताया कि उसके भाई को पुत्र हुआ था। उसे लेकर वह अपने बेटा, बेटी और पति के साथ दो रोज पहले मायके संदेश थाना क्षेत्र के विशुनपुर गयी थी। सोमवार की देर शाम वह अपने पति, पुत्र व पुत्री के साथ ऑटो से घर लौट रही थी। उसी दौरान नारायणपुर बनौली पुल के समीप सहार की ओर से आ रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बेटे की मौत और पति की हालत गंभीर होने से उनकी हालत खराब थी। रो-रोकर उनका बुरा हाल था। शुरू में तो उन्हें बेटे की मौत की खबर पता नहीं थी। बाद में जैसे ही मौत की सूचना मिली, वह दहाड़ मार रोने लगी। बताया जा रहा है कि महिला को दो पुत्र और दो बेटियां थी। शिवम सबसे छोटा था।