अकाश हत्याकांड की जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम, आरोपितों की धरपकड़ को छापेमारी तेज

अकाश हत्याकांड की जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम, आरोपितों की धरपकड़ को छापेमारी तेज
फाइल खंगालते फॉरेंसिंक एक्सपर्ट व अन्य

- फॉरेंसिक एक्सपर्ट की चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल से लिया साक्ष्य

- घंटाें की तफ्तीश, दो दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग 

- पुलिस की अलग-अलग टीम कर रही हर ठिकानों पर छापे मारी  

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित शीतल टोला निवासी जदयू जिला उपाध्यक्ष भीम पटेल के भतीजे आकाश पटेल की हत्या में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी के साथ तकनीकी व वैज्ञानिक ढंग से तफ्तीश भी शुरू कर दी गयी है। जिसमें फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। इसे लेकर एसपी संजय कुमार सिंह की पहल पर सोमवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट की चार सदस्यीय टीम पहुंची। टीम घटनास्थल पर गयी और अपने स्तर से छानबीन की। उस दौरान खून सहित अन्य साक्ष्य का सैंपल लिया गया। उसके बाद टीम नगर थाना पहुंची और पुलिस अफसरों से पूरी घटना की डिटेल्स जानकारी हासिल की। काफी देर तक पुलिस अफसरों के साथ मंथन करने के टीम वापस लौट गयी। इधर, हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी की ओर से गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। आरोपितों के हर ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी गयी है। सोमवार को भी टीम छापेमारी करती रही। जिले से बाहर भी टीम गयी है। 

तकनीकी सूत्र के जरिए भी खोजबीन की जा रही है। इसमें डीआईयू की भी मदद ली जा रही है। हालांकि दो दिन बाद इस मामले में पुलिस का हाथ खाली है। अपराधियों का अबतक कोई क्लू नहीं मिल सका है। बता दें कि शहर के शीतल टोला में शनिवार की शाम जदयू के जिला उपाध्यक्ष भीम पटेल के भाई अमरजीत पटेल और उनके पुत्र आकाश पटेल को गोली मार दी गयी थी। उसमें आकाश पटेल की मौत हो गयी थी। जबकि अमरजीत पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।