गुजरात से 36 लाख चुराकर भागने वाला भोजपुर से गिरफ्तार

गुजरात से 36 लाख चुराकर भागने वाला भोजपुर से गिरफ्तार
प्रेस वार्ता करते एसपी प्रमोद कुमार, बरामद रूपया

करीब 35 लाख रूपए भी पुलिस ने कर लिए बरामद 

धनगाईं थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव से गुरुवार रात पकड़ा गया आरोपी 

सूरत के व्यवसायी की दुकान से चुराकर भागा था 36 लाख

घर के अंदर गेहूं के ड्राम में छुपा कर रखा था 27 लाख 50 हजार

केटी न्यूज/आरा

आरा 

आरा। गुजरात के एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान से 36 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रुपए लेकर भागने वाले बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी के 27 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिये गये हैं। रुपए गेहूं के ड्राम में प्लास्टिक में छुपा कर रखे गए थे। गिरफ्तार बिट्टू कुमार धनगाईं थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी सत्येंद्र नारायण चैधरी का पुत्र है। भोजपुर व गुजरात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की रात उसे गिरफ्तार किया गया। आठ रोज पूर्व चोरी के 7 लाख 94 हजार रुपए और मोबाइल बरामद किया गया था। उस मामले में बिट्टू के पिता सत्येंद्र नारायण चैधरी और दोस्त मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 जून की रात बिट्टू कुमार गुजरात के सूरत शहर के एक बड़े कपड़ा व्यवसायी की दुकान से 36 लाख रुपए की चोरी कर भाग गया था। गुजरात पुलिस की ओर से इसकी सूचना दिये जाने के बाद तत्काल उसके घर छापेमारी कर बीस जून को 7 लाख 94 हजार रुपए बरामद कर लिया गया। मौके से उसके पिता को गिरफ्तार किया गया। उसके पिता की निशानदेही पर बिट्टू के दोस्त मृत्युंजय कुमार के घर से कपड़ा व्यवसायी का चोरी गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया था। उसके बाद से ही गुजरात व भोजपुर पुलिस की टीम बिट्टू की गिरफ्तारी एवं शेष पैसे की बरामदगी में जुटी थी। गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर गेहूं के ड्राम में छुपा कर रखे गए शेष 27 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिया गया। टीम में धनगाईं थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार भास्कर, भोजपुर की डीआईयू और गुजरात पुलिस के अधिकारी शामिल थे। एसपी ने बताया कि भोजपुर व गुजरात पुलिस के समन्वय से इस कांड के सफल उद्भेदन के साथ बड़ी उपलब्धि मिली है। वहीं पैसे की बरामदगी और बिट्टू की गिरफ्तारी पर गुजरात पुलिस के अफसरों द्वारा भी भोजपुर पुलिस के अधिकारियों का आभार जताया गया। गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस उसे अपने साथ ले जाने की तैयारी में जुट गई।