फायरिंग में शामिल तीन अपराध कर्मी सहित चार बदमाश हथियार और गांजे के साथ गिरफ्तार जीरो माइल सीरियल गोली कांड

फायरिंग में शामिल तीन अपराध कर्मी सहित चार बदमाश हथियार और गांजे के साथ गिरफ्तार   जीरो माइल सीरियल गोली कांड

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खलीसा मोड़ के समीप गुरुवार की रात पकड़े गए चारों अपराधी 

कार सवार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 13 गोली, सवा दो किलो गांजा और तीन मोबाइल बरामद 

गांजा तस्करी के साथ क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते थे अपराध कर्मी 

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास शनिवार और रविवार की रात की गयी थी गोलीबारी 

केटी न्यूज/आरा

शहर से सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास सीरियल फायरिंग में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फायरिंग में शामिल तीन अपराध कर्मियों सहित चार बदमाशों को हथियार और गांजे के साथ पकड़ा है। कार सवार चारों अपराध कर्मियों को गुरुवार की रात उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खलीसा गांव के मोड़ के समीप  गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआं गांव निवासी ऋषि यादव, विष्णु नगर निवासी अविनाश राय, तेतरियां गांव निवासी चंदन सिंह और नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव निवासी गजेंद्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, 13 गोली, करीब सवा दो किलो गांजा और तीन मोबाइल बरामद किया गया है। ऋषि यादव, अविनाश राय और गजेंद्र कुमार की फायरिंग में संलिप्तता रही है। तीनों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।

पूछताछ में इनके द्वारा वर्चस्व को लेकर इनके द्वारा फायरिंग करने की बात स्वीकार की गयी है। गांजा तस्करी के साथ ही अपराधियों द्वारा इलाके में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग की जा रही थी।एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया गया। उन्होंने बताया कि  फायरिंग के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी।

इस बीच गुरुवार की रात सूचना मिली कि पवना की ओर से एक ब्रेजा कार पर सवार कुछ अपराध कर्मी अवैध मादक पदार्थ और हथियार के साथ आरा की तरफ जा रहे हैं। उस पर अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ और हथियार की बरामदगी को उदवंतनगर थानाध्यक्ष के राम कल्याण यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की गयी।

उस दौरान पवना की तरफ से आ रही कार को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख कार तेजी से भागने लगी। तब पुलिस द्वारा पीछा कर खलीसा मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान कार से दो पिस्टल, 13 गोली, सवा दो किलो गांजा और तीन मोबाइल बरामद किया गया। उसके बाद कार सवार चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में जीरो माइल फायरिंग कांड में इन अपराध कर्मियों संलिप्तता की बात सामने आयी। 

सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित किये गये फायरिंग में शामिल बदमाश, षड़यंत्र करने वाला भी चिन्हित 

हथियार के साथ गांजा की तस्करी में गिरफ्तार चार में से तीन अपराध कर्मी जीरो माइल फायरिंग में शामिल थे। दो की संलिप्तता एक दिन, जबकि एक की दूसरे दिन थी। साजिश करने वाला एक ही है। उसकी भी पहचान कर ली गयी है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए फायरिंग में शामिल अपराधियों की पहचान की गयी थी। उस आधार पर छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार तीन अपराधियों ने फायरिंग में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से अबतक की पूछताछ में पता चला है कि आपसी वर्चस्व और इलाके में दहशत को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उसे लेकर लगातार दो दिन फायरिंग की गयी थी। उसमें यही लड़के शामिल थे। हालांकि साजिश करने वाला एक ही है। उसकी भी पहचान कर ली गयी है। उसकी और घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि शनिवार और रविवार की शाम जीरो माइल पर स्थित मार्ट सहित दुकानों पर लगातार फायरिंग की गयी थी।‌ शनिवार को हवाई फायरिंग की गयी थी, जबकि रविवार की शाम फायरिंग में मार्ट मालिक सहित दो लोगों को गोली लगी थी