जहरखुरानी की घटना को अंजाम दे यात्रियों को लूटने वाला अंतरप्रांतीय लूटेरा को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

जहरखुरानी की घटना को अंजाम दे यात्रियों को लूटने वाला अंतरप्रांतीय लूटेरा को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में नशीला पाउडर बरामद,

केटी न्यूज/चंदौली

पूर्व मध्य रेलवे के पटना- डीडीयू रेल खंड से गुजरने वाली ट्रेनों में जहरखुरानी की घटना को अंजाम देकर यात्रियों को लूटने वाला शातिर जहरखुरान जीआरपी डीडीयू के हत्थे शनिवार को चढ़ गया। पकड़ में आया अंतर प्रांतीय शातिर लुटेरा सुरजीत पोद्दार पिता स्वर्गीय कुमुद पोद्दार पश्चिम बंगाल के ग्राम घसियारा मेघनाथ  वाततला थाना सोनारपुर जिला दक्षिण 24 परगना का निवासी होना बताया जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे में यात्रियों के साथ बढ़ रही चोरी की घटनाओं, मादक पदार्थों की तस्करी और संदिग्ध रेल यात्रियों की धरपकड़ और मॉनिटरिंग के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में नियमित रूप से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान यह कामयाबी आरपीएफ तथा जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली है। जब जीआरपी डीडीयू थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार और आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार की संयुक्त टीम रेल अपराधियों के धरपकड़ के लिए स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर भ्रमणशील थी। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर के पास एकांत में एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ नजर आया। जैसे ही उसकी निगाह पुलिस टीम पर पड़ी वह उठकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसको घेराबंदी कर धर दबोचा गया और जब उसके जेब की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 110 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद हुआ। साथ ही 8 हजार रुपए को भी बरामद किया गया।जब पकड़ में आए युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने की बात कबूल की। आगे उसने बताया कि पश्चिम बंगाल से होकर पटना डीडीयू रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में ही वह यात्रियों को टारगेट कर घटना को अंजाम देता था जिसे एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया।