फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का लाइनर गिरफ्तार
- मामले में तीन अपराधियों को भेजा जा चुका है जेल
केटी न्यूज/आरा
जिले के कृष्णगढ़ ओपी की पुलिस ने गुंडी कुटिया के समीप फाइनेंस कर्मी से लूट मामले के लाइनर को गिरफ्तार किया है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी अशोक राय का बेटा अमरजीत कुमार है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी लूटपाट की अन्य घटनाओं में भी लाइनर का काम करता था। हालांकि, पुलिस लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि माइक्रो कैपिटल लिमिटेड की बिहिया ब्रांच में टीसीओ के पद पर पोस्टेड रहे छपरा के जलालपुर थाने के सकड्डी भारती टोला निवासी धीरज कुमार से बीते 17 अगस्त को लूटपाट हुई थी। बसंतपुर गांव से पैसा कलेक्शन कर बिहिया लौट रहे टीसीओ से कृष्णगढ़ ओपी क्षेत्र के गुंडी कुटिया के पास बाइक सवार तीन
अपराधियों ने करीब 42000 रुपए छीने थे। पूर्व में गिरफ्तार हुए अपराधियों से पूछताछ और छानबीन के क्रम में पता चला था कि बसंतपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार ने लूटपाट के मामले में लाइनर का काम किया था। जिसके बाद छापेमारी की जा रही थी। इस बीच मंगलवार की सुबह सूचना के आधार पर ओपी इंचार्ज विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने उसे बसंतपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया।