तोड़ फोड़, आगजनी और पुलिस पर हमला करने में चार गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज

तोड़ फोड़, आगजनी और पुलिस पर हमला करने में चार गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज

सीओ के बयान पर 26 नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी

पुलिस का आरोप: उपद्रव मचा रहे लोगों की रोड़ेबाजी में एक पुलिस अफसर जख्मी 

सड़कहादसे में सब्जी विक्रेता की मौत के बाद बुधवार की शाम जमकर मचा था उपद्रव

एसडीपीओ बोले: सीसीटीवी फुटेज के जरिए चिन्हित कर जेल भेजे जा रहे सभी उपद्रवी

केटी न्यूज/आरा

पीरो बाजार में बुधवार की रात सड़क हादसे में एक सब्जी विक्रेता की मौत के बाद उपद्रव मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अबतक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। इस मामले में 26 नामजद सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सभी पर पुलिस पर हमला, हत्या के प्रयास, आगजनी व सरकारी काम में बाधा करने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं। गिरफ्तार आरोपितों में मोनू कुमार, सरोज कुमार पासवान, दीपक कुमार और धरेंद्र कुमार और शामिल हैं। चारों पीरो के दुसाधी बधार गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा‌ चारों को गुरुवार की रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

टीम में दारोगा मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसडीपीओ राहुल सिंह की ओर से गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान कर 26 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उनमें चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि उपद्रव में शामिल सभी लोगों को जेल भेजा जायेगा। बता दें कि बुधवार की शाम पीरो से घर लौट रहे मसरिहां टोला निवासी बालेश्वर राम नामक सब्जी विक्रेता की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उसके बाद लोगों द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया था। पचास से अधिक ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। एक ट्रक में आग भी लगा दी गई थी। पुलिस ने उस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। 

लोगों को समझाने पहुंची पुलिस टीम पर किया गया था हमला

उपद्रव कांड को लेकर पीरो के सीओ सह लोस चुनाव को गठित एमसीसी कोषांग के नोडल अफसर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें 26 लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार एक मई की शाम करीब साढ़े सात बजे सीओ सह नोडल अधिकारी, एएसआई मंजीत कुमार और पीरो के उड़नदस्ता दल के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे।

तब अफसरों ने देखा कि लोहिया चौक से भागलपुर मोड़ तक कुछ शरारती तत्वों द्वारा ईंट पत्थर फेंक कर सड़क पर खड़े ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। तब मामले को शांत कराने के लिए पीरो थाने को फोन किया गया। सूचना मिलने पर थाने की गश्ती दल मौके पर पहुंची, तो असामाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी कर दी गई। उसमें एक पुलिस अधिकारी चोटिल हो गए। उसी दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से एक ट्रक में आग भी लगा दी गई।

इधर, एसडीपीओ ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद उपद्रव मचाने वालों की पहचान और धरपकड़ करने के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अबतक 26 लोगों की पहचान कर ली गयी है।