मारपीट के दौरान सनकी बेटे ने मां की छत से फेंक की हत्या, गिरफ्तार
- हत्यारे बेटे से पूछताछ कर रही पुलिस, हत्या के कारण नहीं हुए स्पष्ट
- आपसी विवाद में को छत से गिराने की आ रही बात
केटी न्यूज/आरा
जिले के पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव में सनकी युवक ने मारपीट के दौरान अपनी मां को छत से नीचे फेंक दिया। उसमें उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव की मंगलवार की रात की है। मृत महिला नरौनी गांव निवासी छोटक मुसहर की 55 वर्षीया पत्नी सोनी देवी थी। पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह छोटक मुसहर का बड़ा पुत्र जीतेंद्र मुसहर उर्फ सिकंदर मुसहर है। घटना का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि परिजनों के कथानानुसार और पुलिसिया जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है।
मामले में मृतक के पति छोटक मुसहर ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग छत पर सोए थे। देर रात उसकी आंख खुली, तो देखा कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और बड़े बेटे आपस में झगड़ रहे हैं। झगड़ा के दौरान बेटे ने पहले अपनी मां की पिटाई की और फिर उसे छत से धकेल दिया। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद उनका बेटा मौके से फरार हो गया। वहीं, सूचना मिलने पर पवना थानाध्यक्ष सुरेश सिंह मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। साथ ही,
शव का पोस्टमार्टम कराया। इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली कि नरौनी गांव में एक महिला को छत से नीचे फेंक दिया गया है। उससे उसकी मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही पवना थानाध्यक्ष पहुंचे और छानबीन की। घटना के बाद एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ने गांव के बधार से उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। आरोपित बेटे से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में महिला के पति के बयान पर उसके बड़े बेटे जीतेंद्र मुसहर उर्फ सिकंदर मुसहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।