अलग-अलग स्थानों से 56 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
शाहपुर में तस्कर के पास से 40 व कोईलवर में 16 ग्राम हेरोइन जब्त
तस्करों से पूछताछ कर गिरोह का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर पुलिस को मंगलवार की रात मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 56 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही, एक इनोवा कार भी जब्त की गयी। कोईलवर और शाहपुर इलाके में पुलिस के द्वार चलाए गए अभियान में यह सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए तस्करों में नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी दीपक पासवान और शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव निवासी जय प्रकाश पांडेय शामिल हैं। दीपक पासवान पूर्व में भी हेरोइन तस्करी में जेल जा चुका है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव के पास हेरोइन की तस्करी की सूचना मिली। उस आधार पर तत्काल एक्शन लेते हैं तस्कर की गिरफ्तारी व हेरोइन बरामदगी को एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा कनैली पुल के पास छापेमारी कर तस्कर जय प्रकाश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया व तलाशी के दौरान उसके पास से 98 पुड़िया में 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
कोईलवर में कार से हेरोइन ला रहा था तस्कर
कोईलवर थाने की पुलिस ने 16 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी इनोवा कार भी जब्त कर ली गयी है। वह पटना की ओर से लग्जरी इनोवा कार से हेरोइन लेकर आरा आ रहा था। गिरफ्तार तस्कर गौसगंज निवासी राजू पासवान का पुत्र दीपक पासवान है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि एक तस्कर सफेद रंग की लग्जरी कार से पटना की ओर से आरा आ रहा है। उस आधार पर तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के
नेतृत्व में टीम गठित कर कोईलवर पुल के पास घेराबंदी कर कार पकड़ी गयी। तलाशी के दौरान कार से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। उसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए कार जब्त कर ली गयी। उससे पूछताछ में पता चला कि वह 2006 में हेरोइन की तस्करी में जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ कर गिरोह ओर नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।