इंजेक्शन देने के बाद होने लगी ब्लीडिंग के कारण प्रसुता की मौत

इंजेक्शन देने के बाद होने लगी ब्लीडिंग के कारण प्रसुता की मौत

डॉक्टर पर इलाज करने में लापरवाही बरतने का परिजनों का आरोप 

केटी न्यूज/आरा

चरपोखरी पीएचसी में नार्मल डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग होने के कारण एक प्रसुता की मौत हो गयी। स्लाइन चढ़ाने और इंजेक्शन देने के बाद ब्लीडिंग शुरू हो गयी। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत प्रसुता चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठकुरी गांव निवासी मुकेश कुमार की 20 वर्षीया पत्नी शिशु कुमारी थी। उसके परिजन डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। मुकेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी।

मंगलवार की सुबह उसे काफी तेज दर्द होने लगा। उसके बाद प्रसव के लिए उसे चरपोखरी पीएचसी लाया गया। वहां दोपहर करीब पौने एक बजे नॉर्मल डिलीवरी हुआ और लड़का पैदा हुआ। तब उसकी पत्नी और बच्चा बिल्कुल ठीक था। उसके बाद चिकित्सक द्वारा उसे सलाइन चढ़ाया गया व विटामिन की इंजेक्शन दिया गया।

तब परिजनों के पूछने पर डॉक्टर द्वारा कहा गया कि थोड़ी देर बाद जच्चा-बच्चा को घर ले जा सकते हैं। तभी उसकी पत्नी को ब्लीडिंग होने लगी। उसकी शिकायत मौजूद ऑन ड्यूटी महिला चिकित्सक की गयी। उसके बाद डाक्टर द्वारा उसे लाइन चढ़ाया गया, लेकिन ब्लीडिंग बंद नहीं हुआ। उस समय भी डॉक्टर ने कहा कि घबराने की बात नहीं है।

कुछ देर बाद ठीक हो जाएगी। शाम करीब चार बजे अस्पताल से परिजनों ने फोन कर कहा गया कि उसकी पत्नी की तबीयत काफी बिगड़ गई है। सूचना पर वह चरपोखरी पीएचसी पहुंचा। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुकेश कुमार ने चरपोखरी पीएचसी में मौजूद ऑन ड्यूटी महिला चिकित्सक की लापरवाही के कारण अपनी पत्नी की मौत होने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला की शादी मई 2021 मे हुई थी। घटना के बाद में उसके घर में कोहराम मच गया है।