1.5 किग्रा गांजा व 44 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
- बड़कागांव स्थित हाई स्कूल में हेरोइन की खरीद-बिक्री करते पुलिस ने दो को दबोचा
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर पुलिस ने बुधवार को तरारी और नारायणपुर थाना क्षेत्र से हेरोइन एवं गांजे के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस 44 पुड़िया हेरोइन और डेढ़ किग्रा गांजा बरामद किया। हेरोइन के साथ तरारी थाने के बड़कागांव गांव निवासी रवि रंजन कुमार ने उर्फ सोम और मुकेश कुमार उर्फ करिया है। दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। गांजे के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव निवासी अरविंद लाल को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बुधवार शाम सूचना मिली कि तरारी थाने के बड़कागांव स्थित हाई स्कूल में दो युवक हेरोइन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। उसके बाद एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी। पुलिस टीम द्वारा हाई स्कूल से दोनों धंधेबाजों को 44 पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। उसी तरह बुधवार की शाम नारायणपुर के मड़नपुर गांव में गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी कर डेढ़ किलो गांजा के साथ अरविंद लाल को गिरफ्तार
कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अगल-बगल के लोगों को गांजा बेचता है। टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसपी ने बताया कि तीनों धंधेबाजों का बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक खंगाला जा रहा है। ताकि यह पता चल सके कि यह लोग हेरोइन और गांजा कहां से लाते हैं।