पिस्टल और बंदूक की गोली बेच रहा ई-रिक्शा चालक रंगेहाथ गिरफ्तार

पिस्टल और बंदूक की गोली बेच रहा ई-रिक्शा चालक रंगेहाथ गिरफ्तार

-बंदूक की 12 बोर की दो और 7.62 एमएम की दो गोली बरामद, ई-रिक्शा जब्त

केटी न्यूज /आरा

जिले के सिकरहट्टा थाने की पुलिस ने गोली बेचने जा रहे एक ई-रिक्शा चालक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। चालक के पास से 12 बोर की दो और 7.62 एमएम की दो गोलियां बरामद हुई है। ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक बांगर गांव का रहने वाला मुसर्रफ आलम है। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे पीरो एसडीपीओ को सूचना मिली कि एक अपराधी ई -रिक्शा से गोली खरीदकर किसी को बेचने जा रहा है।

एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पवन कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ थाने के सामने वाहन चेकिंग शुरू की गयी। पुलिस चेकिंग देख ई-रिक्शा चालक भागने लगा। तब पुलिस ने खदेड़ कर नोनाडीह मोड़ के पास उसे पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से चार गोलियां बरामद की गयी। पूछताछ में उसने गोली खरीद कर किसी को बेचने जाने की बात स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर गोली बेचने और खरीदने वालों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। इधर, गोली की बरामदगी को लेकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।