बालू लदे ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, मासूम बेटे सहित मां की मौत
आरा-छपरा फोरलेन पर हादसा:
हादसे में पति और एक पुत्र भी घायल, कोईलवर में कराया गया इलाज
सड़क पर गिरे मां बेटे को रौंदते निकल गया ट्रक, मौके पर गयी जान
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम, ट्रक को भी किया गया क्षतिग्रस्त
एसडीपीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग, घंटों जाम रहा फोरलेन
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर में आरा-छपरा फोरलेन पर गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला और उसके सात माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। ठोकर लगने से गिरने के बाद बालू लदा एक ट्रक दोनों को रौंदते निकल गया। उस हादसे में महिला के पति और दूसरा बेटा भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। दोनों का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया गया।
हादसा कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर मोड़ के समीप सुबह करीब आठ बजे हुआ। मृतकों में पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव निवासी धनंजय मांझी की 28 वर्षीया पत्नी रूबी देवी और सात माह का पुत्र करण कुमार थे। घायलों में धनंजय मांझी और उसके दो वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला।
उधर, हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये। झलकू नगर के पास आरा-छपरा फोरलेन को जाम कर दिया गया। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा ट्रक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उस कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और फोरलेन पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने में लग गए। एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह भी पहुंचे। एसडीपीओ के काफी मशक्कत करने और मुआवजे दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ। उसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
घायल पिता को देख पति और बच्चों संग गांव लौट रही थी महिला, रास्ते में हो गयी हादसे की शिकार बताया जा रहा है कि सलालपुर गांव निवासी रूबी देवी के पिता गिर गए थे और उनका हाथ फैक्चर कर गया था। उन्हीं को देखने के लिए वह मंगलवार को अपने पति धनंजय मांझी, दो पुत्र चंदन और करण के मायके बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव गयी थी।
गुरुवार की सुबह वह अपने पति और दोनों बेटों के साथ मोपेड बाइक से गांव लौट रही थी। उसी दौरान झलकू नगर मोड़ के समीप पीछे से आ रही बालू लदे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। उसमें रूबी देवी और उसके सात माह का मासूम बेटा करण गिर पड़े। उसके बाद ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। उससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पति धनंजय मांझी और बड़ा पुत्र चंदन कुमार जख्मी हो
गए। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को कोईलवर पीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। इधर, थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र के अनुसार झलकू नगर मोड़ के समीप ब्रेकर आ जाने के कारण मोपेड पर बैठी महिला रूबी देवी गोद में लिए सात माह के बेटे के साथ सड़क पर गिर पड़ी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। उससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मां-बेटे की मौत से रामशहर से पटना के सलालपुर गांव तक कोहराम
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत से उनके घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया। महिला के ससुराल के साथ मायके में भी रोना-धोना मचा है। पत्नी और बेटे को खोने से साथ रहे पति का बुरा हाल था। हादसे में बाल-बाल बचा दो साल का चंदन भी सदमे में था।
मां के शव के पास बैठा चंदन भी बिलख रहा था। वहीं हादसे की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंची महिला की भाभी सहित मायके की अन्य महिलाएं भी बिलख रही थी। उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था।