मॉर्निंग वाक के दौरान करंट की चपेट में आने से झूलसा हवलदार, मौत

मॉर्निंग वाक के दौरान करंट की चपेट में आने से झूलसा हवलदार, मौत

केटी न्यूज/आरा

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से झारखंड के हवलदार की मौत हो गयी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक हवलदार दरियापुर गांव निवासी तारकेश्वर सिंह थे। वे झारखंड पुलिस में हवलदार थे। फिलहाल गिरिडीह स्थित पुलिस लाइन में तैनात थे। 

मृतक के छोटे भाई चुन्नू सिंह ने बताया कि 18 तारीख को छुट्टी लेकर वे घर आये थे। गुरुवार की सुबह वह बधार में टहलने के लिए निकले थे। जहां पहले से करंट प्रवाहित तार टूट कर गिरा था। टहलने के दौरान वह करंट प्रवाहित की चपेट में आ गये और गिर पड़े। कुछ देर बाद गांव शौच के लिए निकले लोगों की उन पर नजर पड़ी, तो सूचना दी। उसके बाद उन्हें इलाज के

लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बाद में सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हवलदार की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि वह अपने पांच भाई और एक बहन में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी रीता देवी, बेटे सुजीत, अमीत, राहुल और बेटी ट्विंकल है। पत्नी रीता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।