बक्सर में अचानक तबीयत बिगड़ने से अधेड़ महिला की मौत इलाज के दौरान आरा के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दम

बक्सर में अचानक तबीयत बिगड़ने से अधेड़ महिला की मौत इलाज के दौरान आरा के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दम

लू लगने के कारण मौत होने की जताई जा रही है आशंका

बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव में रविवार की शाम हुई घटना

केटी न्यूज /आरा

बिहार में गर्मी का पारा अपने चरण सीमा को पार करते हुए नजर आ रहा है। हीट वेब केे कारण अधेड़ एवं बुजुर्ग लोगों की मौत हो रही है। बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव में रविवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव निवासी सजन चैधरी की 50 वर्षीया पत्नी लक्ष्मीनिया देवी है। वहीं परिजन द्वारा लू-लगने के कारण मौत होने की बात कही जा रही है। इधर मृतका के बेटे रोशन कुमार ने बताया कि उसकी मां की पांच दिनों से तबीयत काफी खराब थी उन्हें तेज बुखार था। उनका इलाज गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक से कराया जा रहा था। रविवार कि सुबह उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए वापस गांव ले गए। वहीं दूसरी और मृतका के बेटे रोशन कुमार ने लू-लगने के कारण अपनी मां की मौत होने की आशंका जताई है। बताया जाता है कि मृतका को सिर्फ एक पुत्र रोशन कुमार है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है।