स्टेट हाइवे पर बेलगाम वाहन के चपेट में आने से राइस मिल के मुंशी की मौत
इलाज के दौरान बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल में तोड़ा दम
केटी न्यूज/आरा
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर हसन बाजार ओपी क्षेत्र के सहेजनी गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे पैदल जा रहे राइस मिल के मुंशी को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मुंशी की इलाज के दौरान रोहतास के बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक हसन बाजार ओपी क्षेत्र के कातर गांव निवासी 71 वर्षीय मो. अतीकुर रहमान अंसारी थे।
उनके बड़े बेटे एजाज अहमद ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सहेजनी गांव स्थित राइस मिल में अपने मुंशी की ड्यूटी पर घर से पैदल जा रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को मिली।
सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल ले आए। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है
कि मृतक को चार पुत्र एजाज अहमद,सरफराज अफजल, इम्तियाज अहमद व शाहनवाज अहमद एवं एक पुत्री तबस्सुम खातून है। मृतक की पत्नी जुबैदा खातून की कुछ वर्ष पूर्व स्वाभाविक मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।