भोजपुर में दो बाइक की भिड़ंत में सीआरपीएफ जवान सह कुक की मौत, दो जख्मी
भोजपुर में दो बाइक की भिड़ंत में सीआरपीएफ जवान सह कुक की मौत, दो जख्मी
इलाज के लिए शाहपुर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर में आरा-बक्सर हाइवे पर शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। उसमें एक बाइक पर सवार सीआरपीएफ जवान सह कुक की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव निवासी शिवाजी सिंह के 39 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह थे।
वह अरुणाचल प्रदेश में सीआरपीएफ में कुक थे। कुछ माह पहले उनका गया स्थित डीआईजी ऑफिस में डिप्टेशन हुआ था। घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी धनजी राम का 18 वर्षीय पुत्र मनीष राम और भिगराशन यादव का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल है।
जवान के रिश्तेदार प्रफुल कुमार पंकज ने बताया कि वीरेंद्र सिंह के बच्चे आरा में पढ़ता है। शुक्रवार को वह बच्चों से मुलाकात करने के लिए बाइक से आरा आए थे। उससे मिलने को बाद वह बाइक से शुक्रवार की रात वापस गांव लौट रहे थे। उस दौरान शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।
दूसरे बाइक पर सवार आदित्य कुमार एवं मनीष राम शाहपुर की ओर से आरा की ओर आ रहे थे। उसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस द्वारा तीनों को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा सीआरपीएफ जवान को मृत घोषित कर दिया गय।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार आदित्य कुमार और मनीष राम को इलाज के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया। उसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा कि सीआरपीएफ जवान चार भाई और तीन बहनों में तीसरे स्थान पर था।
तीन बच्चों से छीन गया पिता का प्यार, घर में मचा कोहराम
जवान के परिवार में मां सुरसातो देवी, पत्नी संजू देवी, पुत्री अंशु कुमारी,बंधन कुमारी और पुत्र कृष्णा कुमार है। घटना के बाद जवान के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद जवान की मां सुरसातो देवी और पत्नी संजू देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।