जलजमाव के कारण बीच सड़क पर बना गड्ढा, दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है वाहन

जलजमाव के कारण बीच सड़क पर बना गड्ढा, दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है वाहन

केटी न्यूज/डुमरांव

शहर के मुख्य पथ स्टेशन रोड में राज हाई स्कूल के खेल मैदान के पास जलजमाव के कारण गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा अब खतरनाक साबित होने लगा है। इसमें हर दिन वाहन चालक फिसलकर गिर रहे है। 

गुरूवार को इस जगह पर दो ई रिक्शा पलट गए। इस दौरान करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हुए है। एक महिला यात्री के पैर में गंभीर चोट भी आई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर दिन ई-रिक्शा, बाइक व टेम्पो पलट रहे है। लोगों का कहना है कि जलापूर्ति पाइप के फटने तथा नालियों के पानी के ओवर फ्लो हो मुख्य पथ पर गिरने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। 

बता दें कि पिछले दिनों एनएचएआई ने इस पथ के मरम्मत व नाला निर्माण का आश्वासन दिया था। जर्जर सड़क का निरीक्षण करने आए एनएचएआई के एज्क्यूटिव ने एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा था, लेकिन महीनों बाद भी निर्माण कार्य तो दूर मरम्मत भी शुरू नहीं हो पाई है। 

इस संबंध में नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों से आपत्ति दर्ज कराई गई है। जल्दी ही इस जगह पर उभरे गड्ढें की मरम्मत करवाई जाएगी।