बक्सर में विनष्ट हुई 2.5 करोड़ की शराब, मौजूद रहे डीएम एसपी

बक्सर में विनष्ट हुई 2.5 करोड़ की शराब, मौजूद रहे डीएम एसपी

- 15-20 दिन पहले उत्पाद विभाग द्वारा वीर कुंवर सिंह सेतू पर जब्त किया गया था दो कंटेनर

केटी न्यूज/बक्सर

15-20 दिन पहले बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर उत्पाद विभाग द्वारा तीन दिनों के अंदर शराब से लदी दो कंटेनर बरामद किया गया था। जिसमें 13087 लिटर तथा बक्सर अनुमंडल के विभिन्न थानों से जब्त शराब समेत कुल 13500 लिटर शराब मिला था, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रूपए आंकी गई थी। गुरूवार को बाजार समिति में उक्त शराब पर बुलडोजर चला विनष्ट किया गया। विनष्टीकरण के दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल तथा एसपी मनीष कुमार उपस्थित थे। बता दें कि पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान उत्पाद विभाग ने डीएम से भारी मात्रा में जब्त शराब के रख रखाव में आ रही परेशानी को बताते हुए इसे नष्ट करने की अनुमति मांगी थी। डीएम के निर्देश पर ही शराब को विनष्ट किया गया। बता दें कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बक्सर में यह एक दिन में सबसे अधिक मूल्य की शराब विनष्ट हुई है। शराब विनष्टिकरण के दौरान उत्पाद विभाग व पुलिस के कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे।