सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को मिला 3.70 करोड़ का बीमा लाभ
समाज की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए सोमवार का दिन भावुक और संबल देने वाला रहा। डुमरांव स्थित बीएमपी-4 परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) कार्यक्रम के तहत आयोजित बीमा लाभ वितरण समारोह में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए
-- बीएमपी-4 में सम्मान और संबल का संदेश, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित किया था कार्यक्रम
केटी न्यूज/डुमरांव
समाज की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए सोमवार का दिन भावुक और संबल देने वाला रहा। डुमरांव स्थित बीएमपी-4 परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) कार्यक्रम के तहत आयोजित बीमा लाभ वितरण समारोह में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए दो पुलिसकर्मियों के आश्रितों को कुल 3 करोड़ 70 लाख रुपये की मुआवजा राशि सौंपी गई। यह आयोजन न केवल आर्थिक सहायता का प्रतीक बना, बल्कि पुलिस परिवारों के प्रति संस्थागत जिम्मेदारी और सम्मान का संदेश भी दे गया।

दोपहर एक बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में डीआईजी सह कमांडेंट अजय कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ बीएमपी एसपी शैशव यादव, डीएसपी ललन सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिफेंस बैंकिंग डीजीएम दीपक कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस एवं बैंक अधिकारी मंचासीन थे। समारोह में जदयू नेत्री एवं डुमरांव विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा की उपस्थिति भी रही।
-- बीमा योजना बनी सहारा
कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा की पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत दुर्घटना में दिवंगत दो पुलिसकर्मियों के नामित आश्रितों को बीमा राशि का वितरण किया गया। इस क्रम में स्वर्गीय देवेंद्र पासवान की नॉमिनी रेणु देवी को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। देवेंद्र पासवान की 18 मार्च को उदवंतनगर के समीप एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी। वहीं, दूसरे दिवंगत पुलिसकर्मी स्वर्गीय कौशल कुमार की नॉमिनी ममता देवी को 1 करोड़ 70 लाख रुपये का बीमा लाभ दिया गया। कौशल कुमार का निधन 13 दिसंबर 2024 को सड़क दुर्घटना में हुआ था।

-- कर्तव्य की कीमत और परिवारों का भविष्य
मुआवजा राशि प्राप्त करते समय आश्रितों की आंखों में जहां अपने प्रिय को खोने का दर्द साफ झलक रहा था, वहीं इस आर्थिक सहयोग ने उनके भविष्य को लेकर एक नई उम्मीद भी जगाई। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने इसे पुलिस परिवारों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच बताया।

-- अधिकारियों ने की सराहना
मुख्य अतिथि डीआईजी अजय कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात, हर परिस्थिति में समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे में उनके आकस्मिक निधन के बाद परिवारों को आर्थिक संबल मिलना बेहद जरूरी है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के मनोबल को मजबूत करती हैं। अन्य अधिकारियों ने भी बैंक की इस योजना को पुलिस परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत करार दिया। समारोह के अंत में दिवंगत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद करते हुए सभी ने एक स्वर में पुलिस परिवारों के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
